Share Market in 2011 Special Report

share market in 2011नये साल में बाजार की नब्ज टटोलने के लिए शेयर मंथन ने फिर से एक बड़ी कवायद की है। साल 2011 में बाजार की चाल कैसी रहेगी, क्या बाजार इस साल नये शिखर को छू सकेगा और अगर यह फिसला तो इस साल कहाँ तक की गिरावट आ सकती है - ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पाने के लिए शेयर मंथन ने बाजार के दिग्गज जानकारों के बीच सर्वेक्षण किया है।

इसमें दिग्गज विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया है । यह संख्या आम तौर पर दिखने वाले ब्रोकर पोल में शामिल जानकारों की संख्या से काफी ज्यादा है। पिछली बार जुलाई 2010 में हमारे सर्वेक्षण में 27 दिग्गज जानकारों ने हिस्सा लिया था। इस बार यह सहभागिता और बढ़ी है।

तो इसी सर्वेक्षण पर खास रिपोर्ट के साथ पेश है शेयर मंथन का नव वर्ष विशेषांक। इस विशेषांक को पढ़ने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें:
शेयर मंथन
top